राजकुमार केसरवानी
हल्द्वानी
देवभूमि सामाजिक मंच द्वारा श्री गणेश महोत्सव (समृद्धि उत्सव) को भव्य रूप से मनाया जा रहा है होली ग्राउंड मंगल पड़ाव हल्द्वानी में धूमधाम से भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को पूरे विधि विधान के साथ स्थापना की पूजापुरोहित हरिकृष्ण जोशी द्वारा संपन्न किया गया मुख्य यजमान मुख्य कार्यक्रम संयोजक किशोर वार्ष्णेय सह संस्थापक राजकुमार केसरवानी कोषाध्यक्ष राजकुमार आनंद सहपत्नी शामिल हुए पूजा में संरक्षक पवन गुप्ता (डब्बू) सुन्दर लाल मौर्य अध्यक्ष मिंटू गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष विजय गुप्ता महामंत्री अजय कृष्ण गोयल मुख्य कार्यक्रम संयोजक हिमांशु वार्ष्णेय गणेश प्रसाद साहू उपाध्यक्षमंगल जीना गोकुलचंद केसरवानीसंगठन मंत्री पंकज अग्रवाल मीडिया प्रभारी कमल राजपालशामिल हुएसायंकालीन संध्या में आलोक श्रीवास्तव रूद्रपुर एण्ड जागरण पार्टी और बच्चों द्वारा सुंदर व आकर्षक धार्मिक
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए