सारथी फाउंडेशन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

राजकुमार केसरवानी

हल्द्वानी

सारथी फाउंडेशन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

सारथी फाउंडेशन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक निजी बैंक्विट हाल मुखानी रोड हलद्वानी में आयोजित की गयी। बैठक में आगामी 4 सितंबर के होने जा रहे भव्य वार्षिकोत्सव की तैयारी को लेकर चर्चा वार्ता की गई, इस दौरान सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गयी साथ ही कार्यक्रम को भव्य दिव्य बनाने के लिए सभी का सुझाव भी लिया गया।

 

संस्था के अध्यक्ष नवीन पन्त ने वार्षिक उत्सव के लिए स्वागत समिति, अतिथि आगमन स्वागत समिति,मंच व्यवस्था समिति, वाहन समिति, भोजन समिति, कार्यक्रम समिति, आवागमन समिति, मीडिया समिति का गठन कर पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

 

आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष नवीन पंत, सचिव ज्ञानेंद्र जोशी,योगेश पांडे,जाकिर हुसैन,कमल जोशी, जयप्रकाश, दीक्षा पंत पांडे,पूजा पंत,हेमा जोशी,मीना साही,मंजू सनवाल,गीता बेलवाल,रंजना जोशी,बबिता टकवाल,तनुजा टकवाल,भावना पांडे, भावना जोशी,वर्षा टंडन, शीला भट्ट,मोनिका कोठरी,केतन जायसवाल,संतोष गौड़ आदि उपस्थित रहे।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts

अरुणोदय संस्था के तत्वाधान में युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर अरुणोदय श्रीमती आनंदी देवी रावत धर्मशाला परिसर में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्य भाषण प्रतियोगिता संपन्न हुई