राजकुमार केसरवानी
हल्द्वानी
दिनांक 20 जनवरी 2025 को एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल में गणित तथा भौतिक विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 12 दिवसीय कार्यशाला विषय” basic concepts of mathematics and recent trends in quantum mechanics” बेसिक कांसेप्ट ऑफ़ मैथमेटिक्स एंड रिसेंट ट्रेंड्स इन क्वांटम मैकेनिक्स का शुभारंभ हुआ । कार्यशाला ऑनलाइन तथा ऑफलाइन हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर दुर्गेश पंत डायरेक्टर जनरल, यू कास्ट उत्तराखंड शासन रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर एच एस नयाल , उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) प्रोफेसर शुचि बिष्ट विभाग अध्यक्ष एवं कन्वीनर भौतिक विज्ञान कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, प्रोफेसर गोविंद पाठक सहायक निदेशक उच्च शिक्षा, प्रोफेसर नवीन भगत प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग, प्रोफेसर एल पी वर्मा, प्रचार्य राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत रहे। कार्यशाल की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एन एस बनकोटी द्वारा की गई । कार्यशाला के कन्वीनर प्रोफेसर चारु चंद्र ढोंडियाल तथा प्रोफ़ेसर दीपक कुमार तिवारी रहे।
कार्यशाला का संचालन डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह सिजवाली तथा डॉक्टर नवल किशोर लोहनी द्वारा किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन तथा कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को पूर्ण मनोयोग से कार्यशाला में उपस्थिति बनाए रखने हेतु प्रेरित किया । मुख्य अतिथि प्रोफेसर दुर्गेश पंत द्वारा छात्र-छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ाने तथा गणित व क्वांटम मैकेनिक्स के सिद्धांतों को जनहित में प्रयोग में लाए जाने की बात कही तथा अल्मोड़ा में साइन सेंटर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने की बात भी कहीं ।
विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक प्रोफेसर एच एस नयाल द्वारा महाविद्यालय में विंटर वेकेशन के दौरान विंटर कैंप के रूप में इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन को उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए एक हितकारी प्रयास बताया तथा छात्र-छात्राओं को पूर्ण ईमानदारी से कार्यशाला के सभी सत्रों मैं 100% उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रोफेसर शुचि बिष्ट द्वारा थियोरेटिकल अध्ययन के माध्यम से भौतिकी के सिद्धांतों में तारतम्यता को जोड़ने तथा भौतिक के नए रहस्य को खोलने की बात कही ।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर गोविंद पाठक द्वारा गणित के सिद्धांतों का भौतिक विज्ञान में आधुनिक अनुप्रयोग कर प्रौद्योगिकी में नवीनता तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की तरक्की के बारे में बताएं ।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर नवीन भगत द्वारा गणित की टोपोलॉजी थ्योरी तथा क्वांटम सिद्धांतों से टेक्नोलॉजी में हो रहे शोध कार्यों के बारे में अवगत कराया ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑनलाइन माध्यम से प्रोफेसर एल पी वर्मा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत द्वारा वर्ष 2025 को क्वांटम मैकेनिक्स और क्वांटम टेक्नोलॉजी ईयर के रूप मनाए जाने की बात कही ।
इसके उपरांत प्रथम तकनीकी सत्र में प्रोफेसर नरेंद्र कुमार सिंह सिजवाली द्वारा कंटिन्यूटी इन कंपलेक्स फंक्शंस पर चर्चा की गई ।
द्वितीय तकनीकी सत्र में भौतिक विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर नवल किशोर लोहनी द्वारा न्यूटानियन फिजिक्स से क्वांटम फिजिक्स तक के सफर की चुनौतियों तथा आविष्कारों कि श्रृंखला को श्रेणीबद्ध तरीके से समझाया ।
इस अवसर पर देवीधुरा महाविद्यालय से डॉ अमित सचदेव, सोमेश्वर महाविद्यालय से डॉक्टर अमिता प्रकाश, धारी महाविद्यालय से डॉक्टर भुवन चंद तिवारी, सहायक आयुक्त राज्य कर डॉक्टर हितेश पंत, राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर डॉक्टर प्रकाश मठपाल सहित महाविद्यालय से प्रोफेसर पंकज कुमार, प्रोफेसर प्रेम प्रकाश, डॉक्टर ज्योति टम्टा, डॉक्टर कविता बिष्ट, डॉक्टर राकेश कुमार, डॉक्टर ममता अधिकारी, डॉक्टर दीपक उप्रेती, डॉक्टर मुकुल तिवारी, डॉक्टर सुबोध कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर दिनेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे ।