राजकुमार केसरवानी
हल्द्वानी
अरुणोदय संस्था, नवाबी रोड हल्द्वानी के तत्वावधान में युवाओं के प्रेरणास्रोत *स्वामी विवेकानन्द* जी के जन्मदिन पर अरुणोदय श्रीमती आनन्दी देवी रावत धर्मशाला परिसर में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्य जूनियर एवं सीनियर वर्ग में *भाषण प्रतियोगिता* सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के *44 छात्र/छात्राओं* ने प्रतिभाग किया।
जूनियर वर्ग के बच्चों ने स्वामी विवेकानन्द जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किये। निर्णायक डॉ सुरेश चन्द्र आर्य, रोहित केसरवानी, हुकुम सिंह राणा एवं राजकुमार केसरवानी के निर्णयानुसार वियरशीबा स्कूल की संध्या गहतोड़ी ने प्रथम, सेक्रेटहार्ट स्कूल के पार्थ पाण्डेय ने द्वितीय,डी ए वी हल्द्वानी की रिद्धि पंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि वियरशीबा स्कूल की कोमल बहुगुणा को सांत्वना पुरस्कार मिला ।
सीनियर वर्ग के बच्चों ने स्वामी विवेकानंद जी के अनुसार आज के संदर्भ में युवाओं की भूमिका पर प्रभावशाली भाषण दिया। निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ पुष्पलता जोशी, एडवोकेट जगदीश चन्द्र बेलवाल, अमर सिंह बिष्ट एवं डॉ शिवदत्त भगत के निर्णयानुसार रा क उ मा विद्यालय गांधीनगर की अफशा कुरैशी ने प्रथम, बियरशिबा स्कूल की कामाक्षी तिवारी ने द्वितीय एवं खालसा कालेज की निशा सामन्त ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि खालसा की ही कशिश ठाकुर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम बी एजूकेशनल ट्रस्ट हल्द्वानी के अध्यक्ष एडवोकेट विन्देश गुप्ता, पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर पी सी बाराकोटी ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थाध्यक्ष डी के पलड़िया ने अतिथियों का स्वागत किया।संस्थापक सदस्य जी डी सती ने अरुणोदय संस्था की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। नीमा जोशी ने जिला विधिक प्राधिकरण से सम्बंधित जानकारी दी।
इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष जीवन सिंह रावत, जितेन्द्र सिंह रौतेला, महामत्री लतेश मोहन, कोषाध्यक्ष मोहन बल्लभ जोशी, पीताम्बर दत्त तिवारी,डा०गोपाल दत्त त्रिपाठी, डॉ दीपा काण्डपाल,पूरन सिंह जीना, रमेश चन्द्र पाण्डे, मुकुल जोशी,पूजा जोशी,कैलाश तिवारी, नारायण दत्त जोशी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष बिपिन चन्द्र पाण्डे ने किया।