राजकुमार केसरवानी
हल्द्वानी
एम. बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी (नैनीताल) में एम.ए., एम.एससी. एवं एम.कॉम. में प्रवेश हेतु द्वितीय मेरिट सूची जारी कर दी गई है। यह सूची महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
मेरिट सूची छात्र-छात्राओं द्वारा समर्थ पोर्टल पर भरे गए डाटा के आधार पर तैयार की गई है। यदि किसी छात्र/छात्रा से डाटा भरने में त्रुटि हुई है अथवा उनका नाम मेरिट सूची में सम्मिलित नहीं हो पाया है, तो वे महाविद्यालय की प्रवेश कक्षा में संपर्क कर सकते हैं।
सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे घर पर प्रतीक्षा करने के बजाय महाविद्यालय की प्रवेश कक्ष में पहुँचकर अपनी मेरिट स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें।
प्रवेश की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
इस तिथि के उपरांत किसी भी स्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।