राजकुमार केसरवानी
हल्द्वानी
गवर्नमेण्ट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन हल्द्वानी शाखा की मासिक बैठक अरुणोदय धर्मशाला में लीलाधर पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक का संचालन महासचिव विजय तिवारी द्वारा किया गया।महासचिव द्वारा सदन में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आभार अभिनन्दन ब्यक्त कर विगत बैठक की कार्यवाही का वाचन किया गया जिसकी सदन द्वारा ध्वनिमत से पुष्टि की गई। बैठक में योग की क्रियाओं में भस्तिका, कपालभाति, रेचक, अनुलोम-बिलोम आदि का सामूहिक रूप से अभ्यास किया किया गया। इसके उपरांत वक्ताओं में डी डी भट्ट, बी डी भट्ट, भगवत मेर, धर्मा नेगी, आर पी सिंह, एम एल साह पी सी जोशी एव लक्ष्मण गोनिया आदि ने अपने विचार साझा किए।
बैटक में सदन द्वारा मुख्य रूप से राशिकरण के मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश पर उत्तराखंड सरकार के अस्पष्ट रूख पर पेंशनर्स संगठन द्वारा असंतोषजनक ब्यक्त किया। इसके अतिरिक्त पेंशनर्स संगठन की पहल पर कुमाऊ मंडल के अंतर्गत हल्द्वानी शहर को CGHS पैनल में शामिल किए जाने ख़ुशी व्यक्त करते हुए इसको संगठन की जीत बताते हुए सभी पेंशनर्स को बधाई एवं धन्यवाद दिया तथा दिनाक 7 नवम्बर को बागेश्वर में प्रांतीय अधिवेशन एवं पेंशनर्स दिवस (17 दिसंबर ) की तैयारियों पर चर्चा कर सभी से सहयोग की अपील की गई l *बैटक के समापन से पूर्व सदन द्वारा स्वर्गीय नेत्र पाल गोड़ के असमय निधन पर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मोन रखकर श्रदांजलि दी गई*।
बैठक में आर एस क़ैडा, डी डी भट्ट, एम एल साह, एन सी कांडपाल, बी डी पाठक, हरीश चंद्र आर्य, भुवन पांडे, लक्ष्मण सिंह गोनिया, सी एस मुनगली, आर पी सिंह,एन सी जोशी, योगेंद्र पांडे, कुंदन बंगारी, आनंद पाठक, गिरीश जोशी, हरीश तिवारी, ललित पांडे, एम के तिवारी, भुवन सुयाल, जे सी पंतोला, आर एस महरा और धर्मा नेगी आदि पेंशनर्स ने प्रतिभाग किया ।