प्राचीन श्री शिव सेवा समिति द्वारा गणेश महोत्सव में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

राजकुमार केसरवानी
हल्द्वानी

प्राचीन श्री शिव सेवा समिति द्वारा गणेश महोत्सव में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर थैलेसीमिया बीमारी एवं डेंगू के बीमार पीड़ितों को समर्पित किया गया इस दौरान 127 लोगों ने रक्तदान कर मानव जीवन बचाने में योगदान किया। रक्तदान शिविर प्राचीन शिव सेवा समिति के जुड़े सम्मानित साथियों के परिवारजन कार्यक्रम जो प्रभु चरणों में लीन हो गए उनको समर्पित किया किया गया जिसमें स्वoपरमजीत सिंह अटवाल स्वo राजवीर सिंह चौधरी, स्वo श्रीमती सीता देवी, स्वoश्रीमती इंदिरा जोशी, स्वo कुमारी साक्षी नागर शाम को धर्मपुरा से निशान यात्रा निकली जिसमें करीब 500 लोगों ने हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट पार्षद प्रीति आर्या थे।

रात्रि में खाटू श्याम बाबा दरबार विपिन साहू परिवार के सहयोग से सजाया गया।

इस मौके पर हरिमोहन अरोड़ा विपिन साहू लाला जायसवाल प्रदीप कक्कड़ हेमन्त साहू रूपेन्द्र नागर पदम् पाल शिव कपूर अमित अश्वनी दिनेश अग्रवाल अशोक सिंधी राजू जायसवाल पूरन सागर अनिल अग्रवाल दीपांशु शर्मा धर्मेन्द्र साहू रामरूप गुप्ता सोनू सौरी समेत तमाम भक्त थे।

अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता व मीडिया प्रभारी हेमन्त साहू ने बताया कल पूजा अर्चना के बाद भगवान गणेश की जी की प्रतिमा चित्रशिला घाट रानीबाग में विसर्जित की जायेगी।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts