राजकुमार केसरवानी
हल्द्वानी
अरुणोदय संस्था नवाबी रोड हल्द्वानी द्वारा *राष्ट्रपिता* *महात्मा गांधी जी* एवं द्वितीय प्रधानमंत्री *लाल बहादुर शास्त्री* जी की जयन्ती के अवसर पर अरुणोदय धर्मशाला परिसर में विभिन्न विद्यालयों की टीमों के मध्य उत्तराखंड के पारंपरिक लोक नृत्य की प्रतियोगिता आयोजित की गयी , जिसमें कक्षा *9 व 10* के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें हल्द्वानी के 7 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
लोक नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक स्वयंप्रभा भण्डारी, डॉ पुष्पलता जोशी पुष्पांजलि एवं सौम्या भण्डारी निर्णयानुसार हरगोविंद सुयाल इ कालेज की टीम ने प्रथम , खालसा बा इ कालेज की टीम ने द्वितीय , ललित महिला इ कालेज की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि सेंट पॉल सी से की टीम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष माननीय सांकेत अग्रवाल , कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक प्रो पी सी बाराकोटी,पार्षद सचिन तिवारी,संस्थाध्यक्ष डी के पलड़िया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। संस्थापक सदस्य जी डी सती ने अरुणोदय प्रार्थना प्रस्तुत की।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे क्रमश: कामाक्षी तिवारी, राधिका जौहरी, जयति जोशी एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी बच्चों कमश: अफजल, अनन्या अग्रवाल, सलमान अली को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष जीवन सिंह रावत, राजकुमार भण्डारी,महामंत्री लतेश मोहन, राजकुमार केसरवानी, जितेन्द्र रौतेला ,रोहित केसरवानी, एम बी जोशी,कैलाश तिवारी, विनायक जीवन जोशी, नेत्र बल्लभ जोशी, नवीन चन्द्र तिवारी, पूरन सिंह जीना, राजेन्द्र प्रसाद,नारायण दत्त जोशी, श्रीमती मोहिता काण्डपाल, भगवती पाण्डे, सपना बेलवाल आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बिपिन चन्द्र पाण्डे ने किया।